वेतन संरक्षण में अक्टूबर का वेतन भुगतान प्रक्रिया शुरू

 वेतन संरक्षण में अक्टूबर का वेतन भुगतान प्रक्रिया शुरू



जिले में नियोजित से विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों को वेतन संरक्षण के के रूप में अक्टूबर महीने का वेतन देने के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। शिक्षा विभाग के स्तर से लिए गए निर्णय के बाद अब उसी अनुसार अक्टूबर 2025 का वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जिला को जारी हुआ है।

डीईओ व डीपीओ स्थापना को वेतन भुगतान के लिए कुल 15 बिंदुओं पर निर्धारित मानक संचालन प्रक्रियाओं को पूरा पूरा करने को कहा गया है। इन दोनों को विस्तृत रूप से बताया गया है कि कैसे व किस रूप में मानक संचालन प्रक्रियाओं को फॉलो करना है। दोनों अधिकारियों को दिए गए निर्देश में बताया गया है कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 के नियम 8 के तहत विशिष्ट शिक्षकों को पूर्ण वेतन सरंक्षण का प्रावधान है। इस नियमावली के प्रभावी होने पर उनका वेतन फिटमेंट मैट्रिक्स के अनुसार देय



होगा, जिसमें राज्य सरकार के प्रचलित दरों के अनुसार अन्य भत्ते यथा महगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, चिकित्सा भत्ता और शहरी परिवहन भत्ता शामिल है। विशिष्ट शिक्षक के लिए फिटमेंट मैट्रिक्स टेबल के अनुसार वर्ग 1-5, वर्ग 6-8, वर्ग 9-10 एवं वर्ग 11-12 के लिए मूल वेतन क्रमशः 25,000, 28,000, 31,000 रुपए व 32,000 रु से प्रारंभ होता है। स्थानीय निकाय के शिक्षक के रूप में जिनका वेतन उक्त मूल वेतन से अधिक होगा, उन्हें वर्गवार निर्धारित मूल वेतन के सापेक्ष फिटमेंट मैट्रिक्स टेबल के अनुरूप निर्धारित किया जायेगा।

इस प्रक्रिया से उस कार्यालय के सभी कर्मचारियों/ शिक्षकों की सूची प्रदर्शित हो जायेगी। फिर स्क्रीन के दायी ओर. सेलेक्ट ऑप्शन के तहत जिस भी विशिष्ट शिक्षक के मूल वेतन को अपडेट किया जाना है, का चयन किया जाएगा। इस विकल्प के तहत एक साथ एक से अधिक शिक्षकों का चयन किया जा सकता है। उक्त के उपरांत स्क्रीन के नीचे भाग में अवस्थित एक हरे रंग के बटन को क्लिक करने पर करने पर उन सभी विशिष्ट शिक्षकों, जिसका चयन किया गया है, कि सूची. प्रर्दशित हो जायेगी।

जिस विशिष्ट शिक्षक के इन टाइटिलमेन्ट को अपडेट किया जाना है, उसके नाम को क्लिक करने पर संबंधित शिक्षक का सैलरी संरचना स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा, जिसे संशोधित किया जा सकता है। ऐसा करने पर ऐसे सभी विशिष्ट शिक्षकों, जिनका मूल वेतन संशोधित किया गया है, को चेजर व अप्रूवर द्वारा अपने. अपने लॉगिन आई डी से अप्रूव करना है। इतनी प्रक्रिया के बाद एच आरएमएस पोर्टल के माध्यम से नये मूल वेतन (पे-प्रोटेक्शन के साथ) के आधार पर वेतन निकासी प्रारंभ की जा सकती है। डीईओ व डीपीओ स्थापना को इन तमाम सुझाई गई प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए विशिष्ट शिक्षकों के अक्टूबर, 2025 का वेतन का भुगतान सुनिश्चित करना है।
Previous Post Next Post