NIOS की वेबसाइट/पोर्टल पर आपको ये सब मिलेगा:*

 NIOS की वेबसाइट/पोर्टल पर आपको ये सब मिलेगा:*


🔴 PDF स्टडी मटेरियल


🔴 वीडियो लेक्चर


🔴 ऑनलाइन नोट्स और दिशानिर्देश


🟢 असाइनमेंट बनाना


हर विषय (मॉड्यूल) पर असाइनमेंट मिलेगा, जिसे


आपको जवाब लिखकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा।




🟢 प्रोजेक्ट कार्य / केस स्टडी


यह भी आपको पोर्टल पर जमा करना होगा




🟢 ऑनलाइन परीक्षा देना 


कोर्स के अंत में एक ऑनलाइन परीक्षा होगी, इसमें MCQ (वस्तुनिष्ठ प्रश्न) पूछे जाएंगे। इसे पास करना अनिवार्य है




🟢 समय सीमा का ध्यान


कोर्स की कुल अवधि: 6 महीने


सुप्रीम कोर्ट के अनुसार: कोर्स की शुरुआत से 1 साल के भीतर इसे पूरा करना अनिवार्य है अन्यथा आपकी नियुक्ति रद्द मानी जा सकती है।




🎓 अंत में क्या मिलेगा?




यदि आपने रजिस्ट्रेशन किया, पढ़ाई की, असाइनमेंट/प्रोजेक्ट जमा किया, परीक्षा पास की तो आपको मिलेगा। NIOS द्वारा मान्यता प्राप्त "Bridge Course Certificate" जो आपकी

 नौकरी को वैध बनाए रखने के लिए आवश्यक होगा।


Previous Post Next Post