सीतापुर के BSA की करतूत सरकार तक पहुंच गई है। अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

 ब्रेकिंग न्यूज़। लखनऊ।


सीतापुर के BSA की करतूत सरकार तक पहुंच गई है।अखिलेश प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है।



उसे सस्पेंड किया जा सकता है।


अपनी खास महिला टीचर की बिना आए हाजिरी का दबाव बनाने वाले BSA का ऑडियो वायरल होने पर करतूत का भांडा फूटा।


प्रधानाध्यापक बृजेंद्र वर्मा पर BSA दबाव बनाए हुए था कि उसकी खास टीचर एक भी दिन स्कूल नहीं आएगी और उसकी हाजिरी बराबर लगेगी। टीचर ऐसा करने को तैयार नहीं था तो BSA ने उस प्रधानाध्यापक का उत्पीड़न शुरू कर दिया। नतीजा बृजेंद्र वर्मा ने BSA को बेल्ट ट्रीटमेंट दिया और उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया।


अब मामला खुला तो BSA की करतूत सार्वजनिक हुई।


Previous Post Next Post