छात्रा से प्रधानाध्यापक ने की अश्लील हरकत, केस

 छात्रा से प्रधानाध्यापक ने की अश्लील हरकत, केस

पडरौना। कोतवाली पडरौना क्षेत्र के एक परिषदीय स्कूल की कक्षा सात में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा के साथ उसी स्कूल के प्रधानाध्यापक के द्वारा अश्लील हरकत किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। 




पीड़ित छात्रा की मां ने थाना कोतवाली पडरौना में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी बेटी विद्यालय में पढ़ने जाती है। इसी दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक आए दिन उसकी बेटी के साथ अश्लील हरकत करता है। आरोपी की हरकत से छात्रा विद्यालय जाने से कतराने लगी है। परिजनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर आरोपी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous Post Next Post