ईको क्लब के माध्यम से बच्चों की निखरेंगी प्रतिभाएं

 ईको क्लब के माध्यम से बच्चों की निखरेंगी प्रतिभाएं



प्रतापगढ़। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के विकास के लिए ईको क्लब का गठन किया जाएगा। इसके लिए शासन ने बजट जारी किया है। क्लब के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, टीम वर्क और रचनात्मकता के साथ विषयगत ज्ञान भी मिलेगा।


जिले में 23 सौ से अधिक परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। इसमें 50 से अधिक स्कूल पीएमश्री के तहत संचालित हो रहे हैं। इसमें पंजीकृत बच्चों के लिए क्लब गठन की कार्ययोजना तैयार हो चुकी है। ईको क्लब के विद्यार्थियों को पौधे लगाने, स्वच्छता अभियान, बागवानी और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के प्रति प्रेरित किया जाएगा।

ईको क्लब के गठन के निर्देश सभी पीएमश्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को दिए गए हैं। प्रत्येक

पीएमश्री विद्यालयों को ईको क्लब के गठन के लिए भेजी गई धनराशि

क्लब में जिम्मेदारी संभालने वाले बच्चों के नाम फ्लैक्स बोर्ड पर दर्ज किए जाएंगे। स्कूल परिसर में पौधरोपण के साथ स्वच्छ वातावरण बनाने पर जोर रहेगा। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के लिए छात्रों से रैली निकलवाई जाएगी। ईको क्लब के गठन के लिए शासन दो लाख रुपये से अधिक की धनराशि जारी की है।

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि ईको क्लब गठन की प्रक्रिया शुरू है। पांच-पांच हजार रुपये की दर से प्रत्येक विद्यालय को धनराशि भेज गई है। सभी प्रधानाध्यापकों से क्लब बनाकर स्वीकृत धनराशि का उपयोग करने व प्रमाण-पत्र जमा करने को कहा गया है। क्लब के माध्यम से बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलेगा
Previous Post Next Post