एनसीईआरटी सभी बोर्ड को मान्यता देगा

 एनसीईआरटी सभी बोर्ड को मान्यता देगा

नई दिल्ली, । राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) देश के विभिन्न स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किए गए 10वीं और 12वीं कक्षाओं के प्रमाणपत्रों को समान मान्यता देगी। यह मान्यता उच्चतर शिक्षा संस्थानों में दाखिले-सरकारी नौकरियों में भर्ती के लिए दी जाएगी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।



इस संबंध में शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा ई-गजट में अधिसूचना प्रकाशित की गई है। यह अधिसूचना 15 नवंबर 2021 की अधिसूचना का स्थान लेगी, जिसमें यह दायित्व भारतीय विश्वविद्यालय संघ को सौंपा गया था। शिक्षा मंत्रालय ने बयान में कहा कि अधिसूचना यह सुनिश्चित करती है कि एनसीईआरटी द्वारा दी समतुल्यता अखिल भारतीय स्तर पर मान्य होगी। इससे भारत में स्कूल बोर्ड के बीच स्वत: समानता आएगी, जिससे छात्रों के लिए आसानी होगी।

Previous Post Next Post