डीएलएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि बदलने की मांग

 डीएलएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा तिथि बदलने की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस कम्प्यूटर ऑपरेटर भर्ती परीक्षा एक नवंबर व एएसआई की परीक्षा दो नवंबर को होनी है। वहीं दूसरी तरफ परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) द्वारा डीएलएड तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी एक नवंबर से घोषित कर दी गई है।


 इसे लेकर प्रतियोगी छात्र परेशान हैं। उन्होंने डीएलएड की परीक्षा तिथि बदलने की मांग की है। प्रतियोगी छात्रों ने कहा कि काफी ऐसे विद्यार्थी हैं जो डीएलएड के साथ-साथ पुलिस भर्ती परीक्षा में भी शामिल हो रहे हैं। दोनों परीक्षाओं की तिथि एक ही होने से वे किसी न किसी से वंचित होंगे। ऐसे में विद्यार्थियों के हित में डीएलएड तीसरे सेमेस्टर की एक नवंबर की परीक्षा को बदला जाए। वहीं पीएनपी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा कि इस बारे में छात्रों की डायट की ओर से कोई पत्राचार नहीं किया गया है। अगर डायट की ओर से कोई पत्राचार किया जाता है तो इस पर विचार किया जाएगा।

Previous Post Next Post