तनाव में थे बीएलओ; ड्यूटी जाते समय रास्ते में गिरे, मौत

 तनाव में थे बीएलओ; ड्यूटी जाते समय रास्ते में गिरे, मौत



निर्वाचन कार्य के लिए बूथ पर जा रहे बीएलओ रविवार की सुबह करीब 8 बजे रेल ओवरब्रिज के नीचे गिर गए।

सिर और नाक अविनाश कुमार में गंभीर चोट लगने का फाइल फोटो। से मौके पर ही उनकी बेटा मौत हो गई। बीएलओ अविनाश कुमार (50) नगर परिषद के वार्ड 18 स्थित सीतारामपुर मोहल्ले के रहने वाले थे। उन्होंने 25 अगस्त को मिडिल स्कूल शिवनंदनपुर मुसहरी में पदभार ग्रहण किया था। इससे पहले वे मिडिल स्कूल मिर्जापुर में पदस्थापित थे। बेटी और भतीजी ने प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत एक बीएलओ और सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। बड़े बेटे जेसपर रंजन ने कहा कि पापा अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी सर्जरी भी हुई थी। वे बीएलओ का काम करने में समक्ष नहीं थे। शनिवार की शाम पापा

पापा को डांटकर निकाला

बेटा व बेटी ने कहा कि पापा को जिस समय धमकाया जा रहा था, उस वक्त कार्यालय में कई बीएलओ मौजूद थे। उनलोगों ने बताया कि वे अपनी बेबसी बताते हुए जब गिड़गिड़ाने लगे तो उन्हें डांटकर बाहर निकाल दिया गया।

निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर रोए गिड़गिड़ाए। अधूरे कार्य पूरा नहीं करने में असमर्थता जताई। बावजूद बीडीओ ने उन्हें नौकरी से बर्खास्त करने, जेल भेजने की धमकी दी। शाम सात बजे पापा घर आए और बोले कि मुझसे बीएलओ का काम नहीं हो पा रहा है, मेरी नौकरी चली जाएगी, मुझे जेल भेज दिया जाएगा। हमलोगों ने उन्हें संभाला। सभी भाई-बहन ने रात तीन बजे तक उनके अधूरे काम को पूरा किया। उधर, बीडीओ संजीव कुमार ने कहा कि अविनाश को प्रताड़ित नहीं किया जा रहा था। उनके द्वारा बीमारी या किसी तरह की शिकायत लिखित या मौखिक रूप से नहीं दी गई थी।
Previous Post Next Post