शिक्षा विभाग का कार्यभार संभाला
पटना। सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेन्दर ने सोमवार को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया। वे 1995 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर प्राथमिकता वाले सभी कार्य का निष्पादन कराना सुनिश्चित करें।