7 माह से शिक्षिका का वेतन लंबित

 7 माह से शिक्षिका का वेतन लंबित



सरायरंजन। प्रखंड के मुसापुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय चरहासा डीह वार्ड 12 में कार्यरत एक शिक्षिका का वेतन भुगतान विगत सात माह से लंबित है। इस संबंध में उक्त शिक्षिका ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर जांचोपरांत वेतन भुगतान की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में शिक्षिका मीना कुमारी ने कहा है कि वह सक्षमता 02 परीक्षा में उत्तीर्ण होकर अपने मूल विद्यालय में ही विगत 03 मार्च 2025 को योगदान की। पर विभाग द्वारा उन्हें टेक्निकल जॉइनिंग नहीं दी गई, जबकि उनके द्वारा योगदान, पदस्थापना एवं एचआरएमएस सहित सभी कागजात कार्यालय के माध्यम से जिला कार्यालय को भेजा जा चुका है। इधर, सात माह से लंबित भुगतान के कारण उनकी आर्थिक स्थिति भी दयनीय हो गई है
Previous Post Next Post