बीआरसी में डाटा ऑपरेटर घूस लेते धराये, बीईओ भागे
चिरैया (पू.चं.), निज संवाददाता। वेतन रिलीज करने के लिए शिक्षक से दस हजार रुपये रिश्वत लेते बीआरसी के डाटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। [2] निगरानी की कार्रवाई की भनक लगते ही बीईओ सरोज कुमार सिंह मौके से निकल गए।
डाटा ऑपरेटर प्रकाश कुमार बीईओ के कहने पर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सपगढ़ा वार्ड नंबर तीन के
दस हजार शिक्षक मणिभूषण कुमार से दस रुपये रिश्वत ले रहा था। इसी दौरान निगरानी डीएसपी के नेतृत्व में टीम ने उसे पकड़ लिया। डाटा ऑपरेटर शिक्षक के दस दिनों का लंबित वेतन रिलीज करने के बदले रिश्वत ले रहा था। निगरानी डीएसपी ने बताया कि शिक्षक ने बीईओ व डाटा ऑपरेटर के विरुद्ध शिकायत की थी।