बाढ़ के कारण बदली गईं परिषदीय स्कूलों की सत्र परीक्षा की तिथि

 बाढ़ के कारण बदली गईं परिषदीय स्कूलों की सत्र परीक्षा की तिथि

 उन्नाव। परिषदीय स्कूलों में 18 अगस्त से शुरू होने वाली सत्र परीक्षा आठ दिन आगे बढ़ा दी गई है। अब 25 अगस्त से परीक्षा होंगी। बता दें कि पढ़ाई का 25 फीसदी कोर्स पूरा होने पर परीक्षा कराई जाती है।




जिले के 16 ब्लॉक और नगर क्षेत्र मिलाकर 2709 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इसमें 1883 प्राथमिक, 375 कंपोजिट और 451 उच्च प्राथमिक स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में 1.90 लाख छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं। अप्रैल महीने में शुरू हुए शिक्षासत्र में अब तक 25 फीसदी कोर्स पूरा होने पर 18 अगस्त से सत्र परीक्षाएं शुरू होनी थी, लेकिन बाढ़ का दायरा बढ़ने से कटरी क्षेत्र के कई स्कूलों में पानी पहुंच सकता है इसलिए फिलहाल परीक्षा की तिथि बढ़ा दी गई है। अब यह परीक्षा 25 अगस्त से शुरू होगी और 30 अगस्त तक चलेगी। बता दें कि निपुण तालिका ऑनलाइन होने से वह रोजाना भरी जा रही है। इससे स्कूलों में होने वाली गतिविधियां रोजाना शासन तक पहुंच रही हैं। शिक्षक भी छात्रों को पढ़ाकर कोर्स पूरा कराने का प्रयास कर रहे हैं।


बीएसए संगीता सिंह ने बताया कि सत्र परीक्षाओं की तिथि बढ़ाई गई है। अब वह 25 अगस्त से शुरू होंगी।

Previous Post Next Post