परिषदीय शिक्षकों का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश

 परिषदीय शिक्षकों का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश

प्रयागराज में स्थानांतरित परिषदीय शिक्षकों और शिक्षिकाओं का डाटा मानव सम्पदा पोर्टल पर अपडेट करने के निर्देश जारी किए गए हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने सभी बीएसए को पत्र लिखकर बताया कि मृतक आश्रित नियुक्ति के तहत नियुक्त अप्रशिक्षित शिक्षकों, एमआरसी शिक्षकों और विलयित विद्यालयों के शिक्षकों की वरिष्ठता निर्धारण तिथि में पोर्टल पर आई विसंगतियों को सुधारने का निर्देश महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने दिया था। इसके लिए एनआईसी लखनऊ से सॉफ्टवेयर अपडेट कराया गया है। अब संशोधित डाटा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से दर्ज किया जा सकता है।





अधिकारिक तौर पर अब किसी भी डाटा त्रुटि या विसंगति के लिए संबंधित बीएसए जिम्मेदार होंगे और उन्हें इसका समाधान करना होगा।


Previous Post Next Post