विद्यालय के विलय से नाराज लोगों ने बीएसए और बीईओ का किया घेराव
नौगढ़ । विकासखंड नौगढ़ के पड़डिया प्राथमिक विद्यालय को धनकुंवारी प्राथमिक विद्यालय में विलय किए जाने के फैसले से ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है। महेश कुमार, रामलखन, गोविंद, गणेश, संदीप, रामकेश, कृष्णानंद, बागेश्वर, रामजनम, दीपक, मुलायम सहित दर्जनों ग्रामीणों ने तहसील परिसर में पहुंचकर बीएसए सचिन कुमार और बीओ लालमणि राम का घेराव किया।ग्रामीणों ने बताया कि जिस विद्यालय में विलय किया गया है, उसकी दूरी 3 से 4 किलोमीटर है।
बच्चों को स्कूल जाने के लिए जंगल और खराब रास्तों से गुजरना पड़ता है जिससे उनकी सुरक्षा और नियमित उपस्थिति पर संकट उत्पन्न हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने बीएसए और बीओ से स्पष्ट रूप से कहा कि यदि विद्यालय के विलय पर तत्काल रोक नहीं लगाई गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है, जिससे ग्रामीणों में असंतोष है। बीएसए सचिन कुमार ने आश्वासन दिया कि उच्चा अधिकारी से बात करेंगे और विद्यालय का विलय निरस्त कराएंगे।