दस हजार प्रधान शिक्षकों ने ही दिया अबतक योगदान

 दस हजार प्रधान शिक्षकों ने ही दिया अबतक योगदान



पटना। राज्य में 35 हजार 333 प्रधान शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती (ज्वाइनिंग) की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। पर 30 जलाई तक विभिन्न जिलों में 10 हजार 166 प्रधान शिक्षकों की ही तकनीकी ज्वाइनिंग हो सकी है।

स्कूल में योगदान करने वाले प्रधान शिक्षक के सभी आवश्यक कागजात ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड होने पर ही तकनीकी ज्वाइनिंग होती है। हालांकि अंतिम आंकड़ा शुक्रवार एक अगस्त को आएगा। उधर, शिक्षक संघों का दावा है कि प्रधान शिक्षक के लिए चयनित में से

लगभग 15 फीसदी यानी 5 से 6 हजार शिक्षकों ने योगदान नहीं किया है। उनका कहना है कि दूर के जिलों के स्कूल आवंटित होने और कक्षा 6 से 8 कोटि के शिक्षक के वेतन की तुलना में प्रधान शिक्षक का वेतन कम होना वह इसका कारण बता रहे हैं। राज्य में पहली बार राज्य के प्राथमिक स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के लिए प्रधान शिक्षक के पद सृजित किए गए हैं@pky
Previous Post Next Post