आरोपी शिक्षिका ने दिया स्पष्टीकरण
भागलपुर। छुट्टी पर रहने के बावजूद घर से ही हाजिरी बनाने की आरोपी शिक्षिका ने गुरुवार को अपना स्पष्टीकरण शिक्षा विभाग के स्थापना शाखा को दे दिया। इस्माईलपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय 519 टोला की शिक्षिका उपासना सिंह ने दो मई तैनाती वाले अपने स्कूल से 502 किमी दूर वाराणसी से ही ई-शिक्षा पोर्टल पर मार्क ऑन ड्यूटी के जरिए अपनी हाजिरी बनाई थी। अब उपासना सिंह द्वारा दिया गया स्पष्टीकरण शिक्षा विभाग द्वारा जांचा जाएगा, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।