शिक्षिका पर अवैध तरीके से हाजिरी बनाने पर कार्रवाई
मध्य विद्यालय इस्माइलपुर की शिक्षिका उपासना सिंह पर अवैध तरीके से हाजिरी बनाने के मामले में विभागीय कार्रवाई हुई है। शिक्षिका पिछले दो महीने से स्कूल से 298 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश में रहकर ई-शिक्षा कोष पोर्टल से उपस्थिति दर्ज कर रही थी। अप्रैल और मई में कई दिन स्कूल नहीं आई। शिकायत मिलने पर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने सुनवाई की। शिक्षिका सुनवाई में भी अनुपस्थित रही। डीपीओ स्थापना और जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पहले शिक्षिका और स्कूल के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा गया था। जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर विभागीय कार्रवाई की गई।