नहीं मिल रहा दूध, तहरी के नाम पर पीले चावल देख बिफरे अभिभावक
हरदोई। टड़ियावां विकास खंड के उच्च प्राथमिक और प्राथमिक विद्यालय में मध्यान्ह भोजन वितरण के दौरान हंगामा हो गया।
सोयाबीन की बड़ी और सब्जियां मिलाकर बनाई जाने वाली तहरी की जगह पीले चावल परोसे जाने का आरोप अभिभावकों ने लगाया है। बुधवार होने के बाद भी दूध का वितरण न किए जाने की बात भी सामने आई। हंगामे की सूचना पर खंड शिखा अधिकारी जांच के लिए पहुंचे।
देबिया फत्तेपुर में एक ही परिसर में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। यहां अध्ययनरत 187 बच्चों के खाने में अनियमितता को लेकर अभिभावकों ने नाराजगी जताई। संदीप सिंह, संतू और शुभम ने बताया कि बुधवार को तहरी के नाम पर बच्चों को पीले चावल वितरित कर दिए गए।
इसमें न तो सोयाबीन था और न ही आलू। दूध का वितरण न किए जाने का आरोप भी इन लोगों ने लगाया। प्रधानाध्यापक राकेश मिश्रा का कहना है कि ग्राम पंचायत की राजनीति के कारण यह सब हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा भी जांच के लिए पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी का दावा है कि जांच में
सब ठीक मिला है। आज नहीं बंट पाया तो कल बांट देना... मुझे फोटो भेजना :
दूध वितरण न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी अनिल झा ने गजब तर्क दिया। उन्होंने कहा कि अगर बुधवार को नहीं बंट पाया है तो दूध बृहस्पतिवार को वितरित करा देंगे। प्रधानाध्यापक से भी कहा कि बृहस्पतिवार को दूध वितरण कर उसकी फोटो भी भेजें। उन्होंने यह भी कहा कि 15 दिन बाद फिर से विद्यालय का निरीक्षण करेंगे।