अवैध तरीके से नियुक्त शिक्षकों पर एफआईआर
अवैध तरीके से नियुक्त दो शिक्षकों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की ओर से एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इसमें एक शिक्षक के खिलाफ बिहिया थाना और एक के खिलाफ कृष्णगढ़ थाने में पुलिस निरीक्षक सह निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के सहायक जांचकर्ता अरुण पासवान ने एफआईआर दर्ज करायी है। दोनों शिक्षकों ने एमनेस्टी पीरियड में त्याग पत्र नहीं दिया था। @pky बिहिया प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल के समरदह में प्रखंड शिक्षक सुनील कुमार पदस्थापित है। इनका बीटेट का अंक पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में सत्यापन के लिए भेजा गया था। इस दौरान पाया गया कि शिक्षक सुनील कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंक पत्रों को कूटरचित कर अवैध तरीके से नियोजन में लाभ लिया गया है। इसपे सुनील कुमार का स्वअभिप्रमाणित हस्ताक्षर है। इनका बीटेट का अंक पत्र फर्जी पाया गया।