खत्म हुआ शिक्षकों का इंतजार,वेतन भुगतान शुरु
मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 500 से अधिक विशिष्ट शिक्षकों का इंतजार खत्म हुआ। पांच महीने से रुके वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गुरुवार को 100 से अधिक शिक्षकों की ऑनबोर्डिंग भी हो गई और उनके वेतन भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई। बताया गया कि बाकी शिक्षकों की भी शुक्रवार को
ऑनबोर्डिंग कर ली जाएगी। बता दें कि शिक्षकों को वेतन नहीं मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।
विगत 5 अगस्त को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने इन शिक्षकों की पीड़ा को सामने रखा था। 'पांच माह से वेतन के इंतजार में चढ़ा भारी उधार, अब मिल रही फटकार' हेडिंग से जिले के 500 से अधिक शिक्षकों की समस्याओं पर खबर प्रकाशित होने के बाद विभाग के अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लिया है। शिक्षकों को वेतन क्यों नहीं मिल रहा, इसके पीछे की तहकीकात की।
डीईओ कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि 100 से अधिक शिक्षकों की गुरुवार को ऑनबोर्डिंग हो गई है। दो से तीन दिनों में सभी शिक्षकों का काम हो जाएगा। विभाग से कहकर रिक्ति बढ़वा ली गई है। अब लॉक हट गया है। ऐसे में सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान हो जाएगा। परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के लखन लाल निषाद समेत अन्य शिक्षकों ने हिन्दुस्तान अखबार के प्रति आभार व्यक्त किया है। कहा कि हमारी पीड़ा को खबर के माध्यम से अधिकारियों के सामने रखने के कारण वेतन भुगतान की बाधा दूर हुई है।
