यूपी में माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों ने ली ऑफलाइलन छु्ट्टी तो माने जाएंगे अनुपस्थित, आ गया ये नियम
शासन से अब अशासकीय, एडेड व संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के अलावा संस्कृत माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के अवकाश भी आनलाइन आवेदन स्वीकृत किए जाने के निर्देश हुए हैं।
बेसिक शिक्षा में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक लगभग तीन साल से मानव संपदा पोर्टल पर अपने अवकाश की सुविधा पाते आए हैं। इसके बाद माध्यमिक के राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों के लिए भी यही नियम लागू हो चुका है। यदि निरीक्षण के समय कोई भी शिक्षक, कर्मचारी आफलाइन अवकाश पर पाया जाता है तो उसको अनुपस्थित माना जायेगा।
जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों के प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को इस निर्देश का अनुपालन करने का आदेश दिया गया है। डीआइओएस सुनील दत्त ने बताया कि शासन द्वारा कहा है कि अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से आनलाइन स्वीकृत किए जाएंगे। किसी भी दशा में आफलाइन अवकाश स्वीकार नहीं होगा।