एचएम रखेंगे शिक्षकों की उपस्थिति पर निगरानी

 एचएम रखेंगे शिक्षकों की उपस्थिति पर निगरानी



सिवान : बच्चों को गणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने को लेकर सरकार की ओर से तरह-तरह का प्रयास किया जा रहा है। वहीं विद्यालयों के बेहतर संचालन को लेकर प्रधानाध्यापकों की भी नियुक्ति कर दी गई है। वहीं विद्यालय परिसर एवं निर्धारित कार्य अवधि में शैक्षणिक गतिविधियों की अनिवार्यता एवं अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार स्कूलों में चेतना सत्र में सर्वधर्म प्रार्थना, बिहार राज्य गीत, राष्ट्रगीत और शिक्षाप्रद गतिविधियां कराई जाएगी। इसको लेकर अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया है।

Previous Post Next Post