एक किमी से ज्यादा दूर नहीं जाएगा कोई विद्यालय : मंत्री

 एक किमी से ज्यादा दूर नहीं जाएगा कोई विद्यालय : मंत्री

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि एक किलोमीटर से अधिक दूरी और 50 से अधिक बच्चों वाले स्कूलों का विलय नहीं होगा। उन्होंने कहा है कि इन दोनों मानदण्डों के विपरीत कहीं पेयरिंग हुई है तो वह एक सप्ताह में समाप्त कर दी जाएगी।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन में स्कूल पेयरिंग को लेकर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि 'स्कूल पेयरिंग' से प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा का परिदृश्य बदलेगा। यह भी कहा कि पेयरिंग की प्रक्रिया छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पेयरिंग का मतलब किसी भी विद्यालय को बंद करना नहीं है। न ही कोई पद कम अथवा समाप्त किया जा रहा है। कुछ जिलों में इस प्रक्रिया को लेकर आई शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और जहां आवश्यक था, वहां विद्यालयों में पूर्ववत संचालन के आदेश हैं। साथ ही जोर देकर कहा है कि विलय वाले किसी प्राथमिक विद्यालय की दूरी एक किमी से अधिक नहीं होगी।
Previous Post Next Post