शिक्षिका को हत्या का डर दिखाकर जेवर उतरवाए

 शिक्षिका को हत्या का डर दिखाकर जेवर उतरवाए

लखनऊ। कृष्णानगर में जालसाज ने जेवर पहनकर जाने पर चाकू मारकर हत्या कर देने का डर दिखाकर शिक्षिका की चेन-अंगूठी उतरवा ली। बातों में उलझाकर पुड़िया में कंकड़ थमाकर भाग गया। पीड़िता की तहरीर कृष्णानगर पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार पर मुकदमा दर्ज किया है।




भोलाखेड़ा निवासी लक्ष्मी निजी स्कूल में शिक्षिका हैं। लक्ष्मी के मुताबिक 23 अगस्त को सुबह वह रिक्शे से स्कूल जा रहीं थी। वह कृष्णानगर सीएमएस स्कूल के पास बाइक सवार आया, उसने रिक्शे वाले को डांटते हुए कहा कि शीला मैडम के जेवर न उतारने पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई तुम्हे मालूम नहीं है। इसके बाद जालसाज ने कहा कि आप जो भी जेवर पहने हैं उसे उतारकर रख लीजिए। चेन-अंगूठी उतारते ही जालसाज ने जेवर लेकर लपेटने लगा। इसके बाद पुड़िया थमाकर चला गया।

Previous Post Next Post