हाजिरी बनाकर गायब होने वालों पर होगी कार्रवाई

 हाजिरी बनाकर गायब होने वालों पर होगी कार्रवाई



सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। जो भी शिक्षक हाजिरी बनाकर चले जाते हैं या फिर शाम को आकर हाजिरी लगाते हैं, उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। इसकी निगरानी को लेकर विभाग ने टाल फ्री नंबर जारी किया है। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी विशेष निगरानी रखने को निर्देशित किया है। विभाग ने साफ व स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर किसी को भी पता चलता है कि कोई शिक्षक स्कूल से गायब है, तो ऐसे में स्थानीय ग्रामीण, मुखिया या वार्ड सदस्य टाल फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर इसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसकी जांच के बाद संबंधित शिक्षक



पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर या निर्धारित कार्य अवधि में शैक्षणिक गतिविधियों की अनिवार्यता एवं अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यालय में सभी शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कई निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य में लापरवाही पर दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी।
Previous Post Next Post