शिक्षकों ने सुझाया गतिरोध की समाप्ति का फार्मूला
पटना। राज्य में जिन प्राथमिक विद्यालयों में पुराने वेतनमान वाले नियमित शिक्षक पदस्थापित हैं, उनमें प्रधान शिक्षक के योगदान के बाद उत्पन्न गतिरोध की स्थिति समाप्त करने का फार्मूला शिक्षकों ने शिक्षा विभाग को सुझाया है।
यह फार्मूला बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जयराम शर्मा के अध्यक्षत्व वाले गुट द्वारा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं सचिव को दिये गये ज्ञापन में सुझाया गया है। अपने ज्ञापन में जयराम शर्मा ने कहा है कि जिन प्राथमिक विद्यालयों में पुराने वेतनमान वाले नियमित शिक्षक पदस्थापित हैं, उनमें प्रधान शिक्षक के योगदान के बाद 'वरीय'-'कनीय' को लेकर गतिरोध की स्थिति बनी हुई है ।
ज्ञापन में यह फार्मूला सुझाया गया है कि इन स्कूलों में गतिरोध की स्थिति समाप्त करने के लिए या तो पुराने वेतनमान वाले नियमित शिक्षकों को प्रोन्नति देकर प्रधान बनाया जाय या उन्हें पड़ोस के मध्य विद्यालय में स्थानांतरित किया जाय । नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को पुराना वेतनमान देने एवं उन्हें नियमावली से अच्छादित करने की मांग भी की गयी है।