शिक्षक 3 जिलों का विकल्प देंगे, ऐच्छिक तबादला होगा

 शिक्षक 3 जिलों का विकल्प देंगे, ऐच्छिक तबादला होगा



पटना राज्य के सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानांतरण होगा। इसके लिए शिक्षकों से तीन जिलों का विकल्प लिया जाएगा। इन्हीं जिलों में उनका पदस्थापन होगा। गुरुवार की सुबह यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।

अपने 'एक्स' पोस्ट पर मुख्यमंत्री ने लिखा कि शिक्षा विभाग द्वारा हाल में किए गए शिक्षकों के स्थानान्तरण के बारे में विभिन्न स्रोतों से सुझाव प्राप्त हो रहे हैं। इसकी समीक्षा में मैंने निर्देश दिया है कि अन्तर जिला स्थानान्तरण संबंधी जिन शिक्षकों की भी समस्या है, उनसे तीन जिलों का विकल्प लें।

सीएम ने कहा, जिलों के अंदर जिलाधिकारी की समिति पदस्थापन करेगी ताकि यथासंभव इच्छित प्रखंडों या उनके नजदीक पदस्थापन हो सके। शिक्षकगण बच्चों के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसीलिए मेरा आग्रह होगा कि वे चिंतित न होकर बच्चों की शिक्षा के लिए लगनपूर्वक काम करें।

पारस्परिक तबादले का पोर्टल खुला


शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण को आवेदन देने के लिए शिक्षा विभाग ने बुधवार को ही पोर्टल खोल दिया है। पारस्परिक स्थानांतरण के लिए वैसे शिक्षक भी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने पूर्व में या तो आवेदन नहीं किया था या किसी कारणवश छूट गए थे। इसके पहले ई शिक्षाकोष के माध्यम से 10 जुलाई से पूरे जुलाई माह तक आवेदन लिए गए थे। इसके तहत 17 हजार 242 शिक्षकों को पारस्परिक स्थानांतरण मिला। गौरतलब है कि विभाग ने दिसंबर 2024 में तबादला के लिए ऑनलाइन आवेदन लिया था। करीब एक लाख 90 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया। इनमें से अब तक लगभग एक लाख शिक्षकों का तबादला हुआ है।

प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों का भी होगा पारस्परिक तबादला


सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और प्रधान शिक्षकों का भी पारस्परिक स्थानांतरण होगा। शर्त ये है कि उनकी तकनीकी नियुक्ति हो चुकी हो। उनका आईडी ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अंकित हो चुका हो। वैसे हेडमास्टर ही आवेदन करेंगे, जिन्हें पूर्व पदस्थापित जिले में एचआरएमएस से अद्यतन वेतन प्राप्त हो गया है, अन्यथा उनके एचआरएमएस पर प्रान शिफ्टिंग में समस्या उत्पन्न हो सकती है।
Previous Post Next Post