बच्चों की उपस्थिति का ब्योरा ई-शिक्षाकोष पर दर्ज होगा

 बच्चों की उपस्थिति का ब्योरा ई-शिक्षाकोष पर दर्ज होगा



पटना। राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों की उपस्थिति का ब्योरा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दर्ज होगा।

ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति के ब्योरे की इंट्री आठ अगस्त से शुरू हो जायेगी। इसे हर हाल में 20 अगस्त तक पूरा करने की समय-सीमा निर्धारित की गयी है। इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा राज्य के सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (योजना एवं लेखा) को निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के मुताबिक गत एक अप्रैल से 31 जुलाई तक जिन बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी और उससे अधिक है, उनके नाम के सामने 'हां' तथा जिन बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी से कम है, उनके नाम के सामने 'ना' अंकित करना है। उपस्थिति की इंट्री के बाद बच्चों को सरकारी लाभुक योजनाओं की राशि डीबीटी के जरिये उनके खाते में दी जायेगी।
Previous Post Next Post