उपर्युक्त विषयक संयुक्त समायोजित शिक्षक संघ, उ०प्र०, जनपद बदायूँ के पत्र के द्वारा जनपद के परिषदीय विद्यालयों में नियुक्त/कार्यरत ऐसे शिक्षक/शिक्षिका जो पूर्व में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे, को पुरानी पेशन हेतु विकल्प पत्र जमा कराने हेतु मांग की गई है।
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त शिक्षकों द्वारा पुरानी पेंशन विकल्प पत्र के सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि निम्नलिखित् बिन्दुओं के अनुसार यांछित अभिलेख एक सप्ताह के मध्य जमा कराकर यथाशीघ्र संकलित पत्रावली सूची सहित नियमानुसार अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे उक्त प्रकरण में नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जा सके।
शिक्षामित्र से पद पर तैनात्ती हेतु विज्ञापन एवं तैनाती आदेश की स्वप्रमाणित छायाप्रति।
शिक्षामित्र से सहायक अध्यापक पद पर किये जाने हेतु प्रशिक्षण का अंकपत्र/प्रमाणपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।
समायोजित सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति हेतु जारी विज्ञापन प्रति।
शिक्षामित्र पद से समायोजित सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त (हाँ/नहीं) यदि हाँ तो नियुक्ति पत्र/कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
समायोजित सहायक अध्यापक पद से प्रत्यावर्तित होने का आदेश एवं पुनः शिक्षामित्र पद पर कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
06 सहायक अध्यापक पद पर भर्ती हेतु जारी विज्ञापन की प्रति।
सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति आदेश एवं कार्यभार ग्रहण करने की प्रति।
08 कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व शिक्षामित्र पद से त्याग पत्र (हाँ/नहीं) यदि हाँ तो त्याग पत्र की छायाप्रति ।
नोट- खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अतिरिक्त अन्य माध्यमों जैसे-पंजीकृत डाक, कार्यालय रिसीट से उपलब्ध कराये गये प्रत्यावेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा