प्रखंड के दस हेडमास्टरों से मांगा स्पष्टीकरण

 प्रखंड के दस हेडमास्टरों से मांगा स्पष्टीकरण

स्कूलों में पीबीएल कार्यक्रम के तहत एमआईपी तीन नहीं करने को ले डीपीओ एसएसए ने जिले के अगिआंव प्रखंड के 10 हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है।



डीपीओ ने अगिआंव के उमवि भीखमपुर, उमवि ननौर, उमवि करवासीन, उमवि सेवथरा, कमवि अगिआंव, मवि रतनाढ़, मवि सितुहारी, मवि बनौली, उमवि ब्रह्मपुर व उमवि अकोढ़ा के हेडमास्टर से शोकॉज किया है। डीपीओ के अनुसार सभी मिडिल स्कूलों में पीबीएल

कार्यक्रम संचालित है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अगिआंव के दस स्कूलों में जुलाई में पीबीएल के तहत एमआईपी तीन पूरा नहीं किया गया है। हेडमास्टरों की ओर से पीबीएल कार्यक्रम संचालित नहीं किया जा रहा है।

जबकि इस संबंध में डीपीओ की ओर से ऑनलाइन बैठक कर समय-समय पर इसे पूरा करने के लिए सभी मिडिल स्कूलों को निदेशित किया जाता रहा है। लेकिन, इन हेडमास्टरों की ओर से काम में लापरवाही बरती जा रही है 
Previous Post Next Post