यूपी से बनाई हाजिरी, होगी कार्रवाई

 यूपी से बनाई हाजिरी, होगी कार्रवाई



स्कूली शिक्षिका द्वारा हाजिरी में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, मध्य विद्यालय, इस्माईलपुर की शिक्षिका उपासना सिंह ने उत्तर प्रदेश में रहते हुए अपनी स्कूल हाजिरी बना दी।

यह शिकायत जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, भागलपुर को ऑनलाइन सोहन मंडल, मवाड़ी, इस्माईलपुर द्वारा की गई। शिकायत में कहा गया था कि उक्त शिक्षिका माह अप्रैल और मई में कई दिनों तक विद्यालय नहीं आई, बावजूद उन्होंने अपने घर उत्तर प्रदेश से उपस्थिति दर्ज करती रही। गंभीर मामला देखते हुए मामले की जांच कराई गई



इस मामले में जिला शिक्षा विभाग से रिपोर्ट मांगी गई। तब डीपीओ स्थापना ने अपनी रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया गया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, इस्माईलपुर की जांच रिपोर्ट में उपासना सिंह द्वारा दो मई

2025 को विद्यालय से 298 किलोमीटर दूरी से उपस्थिति दर्ज की गई थी। इस संबंध में संबंधित स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षिका से स्पष्टीकरण की मांग की गई। साथ ही वेतन रोकने का निर्देश दिया गया।

इस मामले में लोक शिकायत निवारण कोषांग में मंगलवार को सुनवाई की गई। इस दौरान डीपीओ स्थापना से संबंधित शिक्षिका और प्रभारी प्रधानाध्यापक के जवाब से असंतुष्ट होने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया। यह जानकारी संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र गुप्ता ने दी।
Previous Post Next Post