चेतना सत्र से स्कूल बंद होने तक की तस्वीर भेजनी होगी
जिला अंतर्गत सभी स्कूलों के प्राचार्यों को टैबलेट उपलब्ध कराया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्राचार्यों को पत्र लिख इसके उपयोग से तस्वीरें भेजे जाने को कहा है। 16 अगस्त से प्राचार्य चेतना सत्र से लेकर स्कूल बंद करते समय और बच्चों के निकलते समय की फोटो भेजेंगे।
विद्यालयों में सभी छात्र-छात्राओं की पोशाक में आने की फोटो भी अपलोड की जानी है। इसके अलावा शिक्षक उपस्थिति की फोटो, प्रार्थना करते हुए बच्चों की आगे और पीछे दोनों ही तरफ से फोटो, बच्चों को दरी पर बैठाकर मध्याह्न भोजन योजना खिलाते हुए फोटो, कक्षा संचालन और बच्चों की
कक्षा में उपस्थिति सभी की पांच फोटो ई-शिक्षा कोष पर अपलोड की जाएगी। डीईओ ने कहा है कि इससे पहले 15 अगस्त को विद्यालय में आयोजित होने वाले गतिविधियों की फोटो भी अपलोड की जानी है। उन्होंने कहा कि गुरुवार से स्कूलों में प्राप्त टैबलेट का उपयोग शुरू कर देना है।