मिडिल स्कूल के खाते से ही प्लस 2 का भी संचालन

 मिडिल स्कूल के खाते से ही प्लस 2 का भी संचालन



हेडमास्टर मनीष कुमार, मनोरंजन कुमार, पवन, रितेश कुमार, रीमा कुमारी, सुनील कुमार, मुरारी, संजीव कुमार, उषा कुमारी, सुजीत कुमार समेत अन्य हेडमास्टरों ने कहा कि जब स्कूल में प्रभार के लिए पहुंचे तो पता चला कि कोई कोष ही नहीं है तो प्रभार किसका लिया जाए। सालों से मिडिल स्कूल के खाते से ही प्लस 2 स्कूल का संचालन करवाया जा रहा है। जब भी हमलोग किसी तरह के कोष या कागजात के बारे में पूछते हैं तो कहा जाता है कि सब खर्च किया गया है। कहां खर्च किया गया, हिसाब कहां है, इस पर कोई जवाब नहीं है। प्रधानाध्यापकों ने कहा कि अगर हमें प्रभार मिलता है तो अगला पिछला सारा हिसाब तो हम से ही पूछा जाएगा। ऐसे में इस अनियमितता की जवाबदेही कौन लेगा। प्रधानाध्यापकों ने कहा कि हाईस्कूलों में किसी तरह के अभिलेख का संधारण नहीं है। हम किस कागजात के बारे में क्या बताएंगे। जब हमलोग पूछते हैं तो कहा जाता है कि इस पचड़े में मत पड़िए। यही नहीं, कई जगह ग्रामीणों द्वारा धमकाया भी जा रहा है।
Previous Post Next Post