शिक्षकों का 10 सितंबर तक होगा स्थानांतरण
पटना। शिक्षकों से प्राप्त स्थानांतरण से संबंधित शिकायतों की समीक्षा 31 अगस्त तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्थापना समिति करेगी। इसके बाद शिक्षकों का स्थानांतरण या पदस्थापन एक से 10 सितंबर तक होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने मंगलवार को सभी डीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है। कक्षा 1 से 12 तक के विभिन्न कोटियों के शिक्षकों से स्थानांतरण संबंधी शिकायत ई-शिक्षा कोष पोर्टल से ली गई है।