डोमिसाइल नीति से बिहार के 90 फीसदी युवाओं को मिलेगा लाभ : विजय चौधरी
पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद शिक्षा विभाग में होने वाली भर्तियों में 90 से 95 प्रतिशत पदों पर बिहार के लोगों को नौकरियां मिल सकेंगी। बिहार के शिक्षित बेरोजगार दशकों से यह मांग कर रहे थे।
सरकार ने इस जनभावना को गंभीरता से लिया और युवाओं के हक में एक मजबूत निर्णय लिया है। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि अब तक लगभग 74 प्रतिशत से अधिक सरकारी नौकरियां स्वाभाविक रूप से बिहार के उम्मीदवारों को मिल रही
थीं। सफल अभ्यर्थियों की सूची पर नजर डालें तो शिक्षक बहाली समेत अधिकतर नियुक्तियों में 80 से 85 प्रतिशत तक चयन बिहार के युवाओं का ही होता रहा है, लेकिन अब डोमिसाइल नीति लागू होने के बाद, बिहार के युवाओं के लिए
यह प्रतिशत बढ़कर लगभग 95 प्रतिशत तक हो जाएगा। श्री चौधरी ने कहा कि राजनीतिक दलों द्वारा इस मुद्दे पर सस्ती राजनीति करने की कोशिश भी सामने आई है। अगर किसी पार्टी ने इस नीति की मांग उठाई थी और सरकार ने उसे लागू कर दिया है, तो सरकार की प्रशंसा होनी चाहिए। मगर यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसे भी सियासी हथकंडे के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। यह निर्णय बिहार के युवाओं को का उनका हक दिलाने की दिशा में मील पत्थर है। यह नीतीश कुमार की सरकार की युवा-केन्द्रित सोच और संवेदनशीलता का सशक्त उदाहरण है।