स्कूलों को मिलने लगे टैब, अब डिजिटल मानिटरिंग होगी आसान

 स्कूलों को मिलने लगे टैब, अब डिजिटल मानिटरिंग होगी आसान 



जासं, भागलपुरः जिले के 2021 सरकारी स्कूलों में पढ़ाई, उपस्थिति और स्कूल प्रबंधन को डिजिटल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। जिला शिक्षा विभाग ने मुख्यालय स्तर से भेजे गए 4304 टैबलेट का वितरण कार्य शुरू कर दिया है। यह टैबलेट ब्लाक रिसोर्स सेंटर के माध्यम से संबंधित विद्यालयों तक पहुंचाए जा रहे हैं।

टैब के जरिए अब हर कक्षा की गतिविधियां, छात्रों की उपस्थिति और विद्यालय प्रबंधन से जुड़ी जानकारियां डिजिटल रूप में दर्ज की जाएंगी, जिससे शिक्षा विभाग सीधे मानिटरिंग कर सकेगा। सबसे अधिक 469 टैब कहलगांव प्रखंड को मिले हैं, जबकि पीरपैंती को 450 टैब, सबसे कम इस्माइलपुर को 88, और रंगरा चौक को 118 टैब आवंटित किए गए हैं। वर्तमान में नगर निगम सहित कुल 17 प्रखंडों में से अधिकांश में टैब वितरण प्रारंभ हो चुका है, जबकि गोपालपुर, रंगरा चौक और खरीक में यह कार्य अभी शुरू नहीं हो सका है।

वहीं सभी स्कूलों में प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को टैबलेट संचालन का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जिसकी संभावित व्यवस्था ब्लाक रिसोर्स
 सेंटरों पर की जाएगी। वहीं मुख्यालय द्वारा स्कूलों को जो टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उसका बहुउद्देशीय उपयोग किया जाएगा। जिसमें छात्र आनलाइन अटेंडेंस के साथ-साथ पढ़ाई, रख-रखाव, छात्रों की संख्या,

और शिक्षकों की उपस्थिति का विवरण भी अब डिजिटल रिकार्ड में रहेगा। सभी की मेक आईडी मुख्यालय के पास मौजूद रहेगी, जिसके माध्यम से मुख्यालय अपने स्तर से इसकी निगरानी भी कर सकेगा।

स्कूलों को टैब बांटने का काम शुरू कर दिया गया है। ब्लाक रिसोर्स सेंटर के माध्यम से यह स्कूलों तक पहुंचाया जा रहा है। इसके संचालन के लिए भी जल्द ही प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक को प्रशिक्षित किया जाएगा। - शिवकुमार वर्मा, डीपीओ एसएसए
Previous Post Next Post