जिलों में छात्र-शिक्षक अनुपात पर पड़ेगा शिक्षकों के स्थानांतरण का असर
पटना। राज्य में स्कूली शिक्षकों के स्थानांतरण का असर जिलों में छात्र-शिक्षक अनुपात पर पड़ेगा। इसके मद्देनजर स्थानांतरित शिक्षकों के योगदान के बाद हर जिले के छात्र शिक्षक अनुपात की समीक्षा होगी।
प्रावधान के मुताबिक स्कूलों में 30 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती के प्रावधान हैं। इसके मद्देनजर शिक्षा विभाग के आंकड़ों को देखें, तो वर्तमान में सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या तकरीबन एक करोड़ 76 लाख 93 हजार 159 है। इसी प्रकार शिक्षकों की संख्या तकरीबन पांच लाख 96 हजार 937 है। यानी एक करोड़ 76 लाख 93 हजार 159 पर पांच लाख 96 हजार 937 शिक्षक तैनात हैं। इस प्रकार 30 बच्चों पर एक शिक्षक हैं।
इससे इतर जिलावार बात करें, तो अररिया में 35.58 बच्चों पर एक शिक्षक, अरवल में 28.49 बच्चों पर एक शिक्षक, औरंगाबाद में 27.77 बच्चों पर एक शिक्षक, बांका में 32.99 बच्चों पर एक शिक्षक, बेगूसराय में 31.05 बच्चों पर एक शिक्षक, भागलपुर में 29.70 बच्चों पर एक शिक्षक, भोजपुर में 24.58 बच्चों पर एक शिक्षक, बक्सर में 23.29 बच्चों पर एक शिक्षक, दरभंगा में 26.53 बच्चों पर एक शिक्षक एवं गया में 28.39 बच्चों पर एक शिक्षक हैं।
गोपालगंज में 23.54 बच्चों पर एक शिक्षक, जमुई में 33.25 बच्चों पर एक शिक्षक, जहानाबाद में 21.61 बच्चों पर एक शिक्षक, कैमूर में 25.28 बच्चों पर एक शिक्षक, कटिहार में 34.94 बच्चों पर एक शिक्षक, खगड़िया में 33.09 बच्चों पर एक
शिक्षक, किशनगंज में 31.13 बच्चों पर एक शिक्षक, लखीसराय में 30.19 बच्चों पर एक शिक्षक, मधेपुरा में 29.75 बच्चों पर एक शिक्षक एवं मधुबनी में 28.35 बच्चों पर एक शिक्षक तैनात हैं।
मुंगेर में 28.87 बच्चों पर एक शिक्षक, मुजफ्फरपुर में 30.28 बच्चों पर एक शिक्षक, नालंदा में 25.03 बच्चों पर एक शिक्षक, नवादा में 29.88 बच्चों पर एक शिक्षक, पश्चिमी चंपारण में 29.36 बच्चों पर एक शिक्षक, पटना में 25.83 बच्चों पर एक शिक्षक, पूर्वी चंपारण में 36.54 बच्चों पर एक शिक्षक, पूर्णिया में 37.41 बच्चों पर एक शिक्षक, रोहतास में 27.60 बच्चों पर एक शिक्षक एवं सहरसा में 29.15 बच्चों पर एक शिक्षक की तैनाती है।
समस्तीपुर में 30.44 बच्चों पर एक शिक्षक, सारण में 29.24 बच्चों पर एक शिक्षक, शेखपुरा में 29.65 बच्चों पर एक शिक्षक, शिवहर में 43.57 बच्चों पर एक शिक्षक, सीतामढ़ी में 41.10 बच्चों पर एक शिक्षक, सिवान में 22.11 बच्चों पर एक शिक्षक, सुपौल में 33.65 बच्चों पर एक शिक्षक एवं वैशाली में 28.55 बच्चों पर एक शिक्षक हैं।
30 जून एवं एक जुलाई को स्थानांतरित शिक्षकों को नवपदस्थापित विद्यालयों में योगदान के लिए शिक्षा विभाग ने 10 जुलाई तक का समय दिया है। स्थानांतरित शिक्षकों के नवपदस्थापित विद्यालयों में योगदान के बाद छात्र-शिक्षक अनुपात का जिलावार विश्लेषण होगा। उसके आधार पर ही दूरी के आधार पर पुरुष शिक्षकों का तबादला निर्भर करेगा।