जिलाधिकारी ने की तीन बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा

 जिलाधिकारी ने की तीन बीएलओ के कार्यों की प्रशंसा



भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश के अनुश्रवण में जिले में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, 2025 का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है।

इस क्रम में निर्वाचकों के बीच गणना फॉर्म (ईएफ) के वितरण के साथ आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्वाचकों से इसे संग्रह भी किया जा रहा है। बताते हैं कि मतदाता भी आयोग की इस पहल की सराहना कर रहे हैं।

इधर, डीएम ने फार्म प्राप्त कर

ऑनलाइन अपलोड करने में तेजी दिखाने वाले तीन बीएलओ की प्रशंसा की है। जिला प्रशासन के अनुसार, इनमें 105 सीवान सदर के शिक्षक व बीएलओ शैलेश कुमार, बूथ नंबर 2 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हलील टोला, दांया भाग, 109 दरौंदा विधानसभा के विशिष्ट शिक्षक व बीएलओ उपेंद्र कुमार भारती भाग संख्या-150 उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांदपुर, सिसवन व 111 गोरियाकोठी विधानभा के शिक्षक व बीएलओ राजेंद्र कुमार मांझी बूथ नंबर-10 उत्क्रमित मध्य विद्यालय बारहोंगा यदु बायां भाग, शामिल हैं।
Previous Post Next Post