स्कूल की दीवार में दौड़ा करंट, दो बच्चों व रात्रि प्रहरी को लगा झटका, दो कुत्ते मरे

 स्कूल की दीवार में दौड़ा करंट, दो बच्चों व रात्रि प्रहरी को लगा झटका, दो कुत्ते मरे



उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय रक्तरोहनिया में मंगलवार सुबह दीवार में करंट आने से अफरातफरी मच गई। रात्रि प्रहरी मु. रिजवान और दो बच्चे सोनू तथा मोनू करंट की चपेट में आकर गिर पड़े। इस घटना में दो बेसहारा कुत्तों की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय को बंद कर झाझा-लखनकियारी मुख्य मार्ग पर धरना प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग व कार्य एजेंसी की लापरवाही को हादसे का कारण बताया।

सूत्रों के अनुसार, बिजली विभाग द्वारा कृषि फीडर के लिए 11000 वोल्ट का हाईटेंशन तार खींचा जा रहा था, जो विद्यालय की दीवार के  निकट था। जब रात्रि प्रहरी स्कूल का गेट खोलने पहुंचे, तो दीवार से सटे तार में फैले करंट की चपेट में आ गए। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण विद्यालय परिसर में जुट

गए और बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। कनीय अभियंता प्रीतम राज सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
Previous Post Next Post