उर्दू प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को किया गया सम्मानित
प्रमंडल स्तरीय (पटना एवं मुंगेर) नवाचारी शिक्षा पर सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों का सेमिनार हर प्रसाद दास जैन महाविद्यालय आरा में “दि बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स ( टीबीटी ) “द्वारा आयोजित किया गया. जिसमें डुमरांव प्रखंड के उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैंया के शिक्षक तबरेज आलम ने अपने उत्कृष्ट कार्य हेतु चयनित होकर “शिक्षक सम्मान 2025 ” अवार्ड प्राप्त कर अपने विद्यालय प्रखंड व जिला का नाम रोशन किया. इसके सूचना प्राप्त होते ही बधाईयों का तांता लग गया. बधाई देने वालों में उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया के प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्रा ,शिक्षा सेवक मोहम्मद रहमतुल्लाह, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के शाहाबाद प्रभारी श्री शालिग्राम दुबे , मध्य विद्यालय नया भोजपुर के प्रधानाध्यापक स्वेतांश कुमार, डॉक्टर मनीष कुमार शशि, शिक्षक सुबोध राय ,अनवर अली, राकेश मिश्रा कुमार वीरेंद्र, ज्ञानवंती देवी ,शबनम खातून ,पूनम कुमारी ,नफीस नाज, फते बहादुर सिंह, शंकर तिवारी, तबरेज खान नागेंद्र त्रिपाठी ,अब्दुल खैर शामिल हैं.