विशिष्ट बने शिक्षकों को वरीयता का लाभ मिलेगा

 विशिष्ट बने शिक्षकों को वरीयता का लाभ मिलेगा

पटना,  ब्यूरो। राज्य में सक्षमता परीक्षा पास कर नियोजित से विशिष्ट बने लगभग 2.5 लाख शिक्षकों को वरीयता का लाभ मिलेगा। इन्हें सेवा निरंतरता के साथ ही वेतन संरक्षण का लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।



शिक्षा विभाग कक्षा एक से 12 तक के विशिष्ट शिक्षकों को सेवा निरंतरता और वेतन संरक्षण (पे प्रोटेक्शन) का लाभ देने के संबंध में जल्द ही वित्त विभाग से परामर्श लेगा। इसके बाद राज्य कैबिनेट की सहमति ली जाएगी। कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसे लागू किया जाएगा। इसके लागू होने से पिछले


15-18 साल से नियोजित शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे शिक्षकों को नियोजित शिक्षक के तौर पर नियुक्ति की तिथि से ही उन्हें वरीयता का लाभ मिलेगा। वर्तमान व्यवस्था में बिहार लोक सेवा आयोग से टीआरई-वन, टीआरई-टू और टीआरई श्री के तहत विद्यालय अध्यापक के पद नियुक्त शिक्षक और विशिष्ट शिक्षक समकक्ष ही माने जा रहे हैं। सेवा निरंतरता का लाभ मिलने से विशिष्ट शिक्षकों को प्रोन्नति का लाभमिल सकेगा।
Previous Post Next Post