मतदाता पुनरीक्षण कार्य नहीं करने और छत से कूदने की धमकी देने वाला शिक्षक सस्पेंड
जिले के पचरुखी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब तरवारा के विशिष्ट शिक्षक सह मतदान केंद्र संख्या 265 के बीएलओ हारून राशीद द्वारा मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य नहीं करने और छत से कूदने करने की धमकी देने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा की गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि
प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पचरुचखी के पत्रांक 376 दिनांक 07 जुलाई 2025 के द्वारा विशिष्ट शिक्षक के विरूद्ध बीएलओ
मतदान केन्द्र संख्या-265 के द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 संबंधित कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किये जाने के फलस्वरूप विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 का कार्य को संपादित नहीं करने से संबंधित सोशल मीडिया पर शिक्षक द्वारा विद्यालय के छत पर चढ़कर कुदने की बात करने एवं हंगामा करने का वायरल वीडियों क्लीप की जांच के बाद वीडियों क्लीप से संबंधित
आरोप सही पाया गया है। इस आलोक में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पचरुखी द्वारा विभागीय कार्रवाई हेतु अनुशंसा की गयी है। समीक्षा के बाद हारून राशिद के विरुद्ध प्रथम दृष्टया आरोप प्रमाणित पाया गया है। सुसंगत प्रावधानों के आलोक में तत्काल प्रभाव से निलंवित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया जाता है।
राशिद के विरुद्ध गठित आरोपों की जांच हेतु संचालन पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकार, पीएम पोषण योजना, सीवान एवं प्रस्तुतीकरण पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, पचरुखी को नामित किया जाता है।