विद्यालय में अव्यवस्था देख डीएम ने जताई नाराजगी

  विद्यालय में अव्यवस्था देख डीएम ने जताई नाराजगी



श्रावस्ती। इकौना के उच्च प्राथमिक विद्यालय दहावर कला का बुधवार को डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने एसपी घनश्याम चौरसिया के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान कक्षा कक्ष में गंदगी व गैरजरूरी सामान मिलने पर नाराजगी जताते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक अध्यापक आशीष शर्मा को फटकार लगाकर कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही विद्यालय में पंखा न मिलने व ब्लैक बोर्ड की स्थिति खराब होने पर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 


इस दौरान छात्रों की कम उपस्थिति मिलने पर कक्षा अध्यापक को फटकार लगाई और शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण में पता चला कि मेन्यू में भोजन व दूध है। जबकि विद्यालय में तहरी बनी मिली। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने इस पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सुविधाएं नहीं दी जा रही है। इस पर डीएम ने संबंधित ग्राम प्रधान के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करके कार्रवाई का निर्देश दिया। विद्यालय में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए सफाई कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि बिना अवकाश स्वीकृत कराए कोई भी शिक्षक अवकाश पर नहीं जाएगा। इस दौरान एसडीएम इकौना ओमप्रकाश, सीओ व बीडीओ आदि मौजूद रहे। 
Previous Post Next Post