विलय वाले स्कूलों के शिक्षक भी ले सकते हैं तबादला,स्कूलों की संशोधित सूची भी जारी, देखें
प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के जिन स्कूलों का विलय (पेयरिंग) दूसरे स्कूल में हुआ है उनके शिक्षक भी जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन के लिए आवेदन कर सकते हैं। परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के जिले के अंदर स्थानान्तरण और समायोजन के लिए दूसरे चरण की सूची सोमवार को जारी हुई है।
जिन विद्यालयों में शिक्षक या प्रधानाध्यापक सरप्लस हैं उनसे एक अगस्त तक कमी वाले स्कूल में समायोजन के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने 29 जुलाई को जारी आदेश में सभी बीएसए को निर्देश दिए हैं।