बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में धूमधाम से शुरू हुई पढ़ाई

बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में धूमधाम से शुरू हुई पढ़ाई

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय व माध्यमिक शिक्षा विभाग में मंगलवार से नए सत्र की पठन-पाठन प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। हालांकि अभी पठन-पाठन की व्यवस्था को नियमित करने में समय लगेगा। परिषदीय विद्यालयों में एक तरफ स्कूलों के विलय की प्रक्रिया चल रही है। कई जगह पर इसका विरोध भी हो रहा है। दूसरी तरफ शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया भी चल रही है।



पहले दिन परिषदीय विद्यालयों में विभिन्न जिलों में अधिकारियों व

माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षक ऑफलाइन तबादलों के इंतजार में

शिक्षकों ने बच्चों का रोली-टीका लगाकर स्वागत किया। बच्चों के स्वागत में स्कूलों को गुब्बारा, फूल आदि से सजाया गया था। इसके साथ ही कक्षा एक से तीन के बच्चों को नए सत्र की किताबों का वितरण भी किया गया। वहीं मिड-डे-मील भी उनके लिए हलवा, खीर भी बनाई गई थी। हालांकि विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था सामान्य होने में थोड़ा समय लगेगा क्योंकि अधिकारी स्कूलों के विलय की प्रक्रिया पूरी करने में लगे हैं। कुछ जिलों

में यह हो गया है तो कुछ में इसकी प्रक्रिया चल रही है। दूसरी तरफ

सोमवार को सामान्य तबादला पाने वाले शिक्षकों की जॉइनिंग व कार्यमुक्ति की प्रक्रिया भी चल रही है। इन सबके बीच सत्र व्यवस्थित करने में समय लगेगा। इन सबके साथ ही मंगलवार से प्रदेश में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत भी हुई। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी पहल करते हुए 'एक पेड़ मां के नाम' लगाने का अभियान भी शुरू किया गया। दूसरी तरफ माध्यमिक विद्यालयों के काफी शिक्षक अभी तबादले पर निर्णय होने के इंतजार में हैं। विभाग की ओर से अभी तक इस पर स्पष्ट निर्णय नहीं किया जा सका है।

Previous Post Next Post