प्रधान शिक्षक को देना होगा तीन प्रखंडों का विकल्प
बेतिया, बेतिया कार्यालय।
बीपीएससी के तहत प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित व काउंसेलिंग में सफल अभ्यर्थियों को अब विद्यालय आवंटन के लिए तीन प्रखंडों का नया विकल्प देना होगा। प्राथमिक शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार सरकार की ओर से निदेशक साहिला की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में यह निर्देश दिया गया है pky है।
पत्र के अनुसार पूर्व में अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रखंड विकल्पों को रद्द कर दिया गया है। इसके स्थान पर अब नए सिरे से जिला के अंदर तीन-तीन प्रखंडों का चयन इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर करना अनिवार्य है। यह विकल्प ई-शिक्षाकोष
पोर्टल पर 4 से 7 जुलाई 2025 तक भरा जाना है। पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई चयनित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में अपना प्रखंड विकल्प नहीं भरता है, तो विभाग से रिक्तियों के आधार पर स्वतः स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे समय सीमा के अंदर अभ्यर्थियों को विकल्प भरने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन व सूचना सुनिश्चित करें, ताकि स्कूल आवंटन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।