बीईओ और लेखापाल का कटेगा वेतन से 50 फीसदी
दरभंगा, एक प्रतिनिधि। शिक्षकों के किसी भी प्रकार के अवकाश को स्वीकृत करने को लेकर डीईओ कृष्णनंद सदा सख्त हो गए हैं। शिक्षकों की अवकाश स्वीकृति में अत्यधिक विलंब को लेकर गौड़ाबौराम बीईओ व लेखापाल के वेतन से 50 प्रतिशत राशि की कटौती का आदेश भी जारी कर दिया गया है। डीईओ श्री सदा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव के निर्देशानुसार किसी भी शिक्षक के अवकाश स्वीकृत होने में बिल्कुल विलंब नहीं होना चाहिए। अन्यथा जो अधिकारी एवं कर्मी शिक्षकों की अवकाश स्वीकृति में बाधक बनेंगे उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्यवाही की अनुशंसा
की जाएगी। इसी सिलसिले में गौड़ाबौराम बीईओ की ओर से अवकाश स्वीकृति के मामले में की जा रही अवहेलना को देखते हुए इनके एवं लेखापाल के वेतन से 50 प्रतिशत राशि कटौती का आदेश जारी कर दिया गया है। डीईओ श्री सदा ने सभी प्रखंडों के बीईओ व लेखापालों को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि किसी भी शिक्षक के अवकाश की स्वीकृति में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं की जाए, अन्यथा वे सभी विभागीय कार्यवाही के लिए निश्चिंत रहें। डीईओ की ओर से डीपीओ को भी निर्देशित कर दिया गया है कि वे इन मामलों को गंभीरता से देखें