वेतन न मिलने पर शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी धरने पर बैठे
चंदौसी। जून माह का वेतन न मिलने पर एनकेबीएमजी पीजी कॉलेज की स्थायी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर आवाज बुलंद की और प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए शीघ्र वेतन भुगतान न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही वेतन मिलने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया।
एनकेबीएमजी पीजी कॉलेज के महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्ष सोनिया बिंद्रा ने बताया कि स्थायी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को जून माह का वेतन न मिलने पर महाविद्यालय के स्टाफ ने रूहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति, शिक्षा निदेशक, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सहित अन्य को शिकायतीपत्र भेजकर शीघ्र वेतन दिलाने की मांग की थी। इसके अलावा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलका रानी अग्रवाल व अवैतनिक सचिव लता वार्ष्णेय से भी वेतन दिलाने का अनुरोध किया गया था लेकिन वेतन के संबंध में न तो कोई आश्वासन मिला और न ही कोई समाधान हो सका।
इससे नाराज होकर शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार कर प्राचार्या अलका रानी अग्रवाल के कक्ष के बाहर धरना किया। धरने में डॉ. शीतल गहलौत, स्नेहलता पांडेय, दीपा पाठक, डॉ. राका शर्मा, डॉ. रंजना अग्रवाल, विभा सिंह, डॉ. सुनीता उपाध्याय, डॉ. अमनदीप कौर, डॉ. भावना विष्ट, डॉ. अमिता चौधरी, डॉ. हेमलता भारती, डॉ. सुमन श्रेष्ठ आदि शामिल रहीं।