अधिकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं : शिक्षा मंत्री
राज्य ब्यूरो, , पटना: शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला शिक्षा अधिकारी भी जुड़े और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की जानकारी दी। शिक्षा
मंत्री ने बैठक में विद्यालयों में बच्चों की घटती उपस्थिति पर चिंता जतायी और कहा कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं। शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सात हजार से अधिक विशेष शिक्षक चयन प्रक्रिया पूरी होने के पहले दिव्यांग
बच्चों वाले स्कूलों को चिह्नित कर लें, ताकि अधिक दिव्यांग बच्चों वाले स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति की जा सके। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयों में मानीटरिंग बढ़ाने का भी निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने अभिभावकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता जतायी। बैठक में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया कि निर्धारित शिड्यूल से छह अगस्त को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र वितरित कर दें।