35334 प्रधान शिक्षकों को नए सिरे से जिला आवंटित, पुराना रद्द

 35334 प्रधान शिक्षकों को नए सिरे से जिला आवंटित, पुराना रद्द



पटना। कक्षा एक से 5 तक के प्राथमिक स्कूलों में प्रधान शिक्षक की तैनाती के लिए बीपीएससी ने चयनित अभ्यिर्थियों में 35 हजार 334 प्रधान शिक्षकों को नए सिरे से जिला आवंटित किया गया है। इसके पहले 3 अप्रैल को प्रधान शिक्षकों का किए गए जिला आवंटन को रद्द कर दिया गया है।

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने मंगलवार को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों को नए सिरे से विभागीय दिशा निर्देश के अनुरूप मेरिट कम च्वाइस के आधार पर सॉफ्टवेयर से जिला आवंटन किया गया।
Previous Post Next Post